लखनऊ,दीपक ठाकुर। नवरात्रि में माँ दुर्गा जी के पांचवें रूप को स्कंदमाता के नाम से इसलिये जाना जाता है क्योंकि इनके पुत्र कार्तिकेय की पूजा भगवान स्कंद के रूप में की जाती है और यही भगवान स्कन्द देवासुर संग्राम में देवताओं के सेना पति भी बने थे यही कारण है कि माँ दुर्गा का पांचवां रूप स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना बड़े विधिविधान से की जाती है ऐसा ही मनमोहक दृश्य दिखा ठाकुरगंज स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर परिसर में जहां माता की प्यारी मूरत और उनका फूलों व आभूषणों से श्रंगार मन्त्र मुग्ध करता नज़र आ रहा था।
माँ पूर्वी देवी मंदिर के लिए आज के दिन का खास महत्व है क्योंकि आज ही के दिन यानी 1-4-1992 को माता की मूर्ती को पुनः स्थापित किया गया था जिस कारण वहां आये भक्तों में ख़ासा उत्साह छिपाए नहीं छिप रहा था।
माँ के श्रंगार में सुन्दर आभूषणों के साथ साथ फूलों की लड़ी गेंदा गुलाब और सफेदा के फूल के साथ मोरपंख की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। संध्या को जब भजन का आयोजन हुआ तो उस वक़्त महिला संगीत ने माँ की ऐसी ऐसी भेंट सुनाई के सभी भक्ति भाव में डूबे हुए नज़र आये।
मंदिर समिति के संचालक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि माँ के स्थापना दिवस पर उनको काफी हर्ष की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा कि वो खुद को काफी भग्यशाली मानते है जो आज माँ का 25वा जन्मदिवस मना रहे हैं।
ठाकुर गंज स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर की एक और महानता है वो ये के माँ के दर्शन को लोग दूर दूर से तो आते ही है पर जिनकी मुराद माँ पूरी करती हैं वो भक्त माँ का पूरा श्रंगार भी प्रसन्नता के साथ कराते है। नवरात्रि के पावन पर्व पर भी माँ के कई भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर क्रमबद्ध ढंग से माँ का श्रंगार कराया साथ ही मंदिर परिसर में आये भक्तजनों को प्रासाद भी दिया।
पाँचवे दिन स्कन्दमाता की पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट तब तक नहीं बंद किये जाते जब तक सभी भक्त माँ के दर्शन ना करलें।क्योंकि माँ के दर्शन और मंदिर का मनोहर वातावरण भक्तों में नई ऊर्जा संचालित करने का काम करता है।