28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​स्कूल के कुछ राज जान गया था मेरा बेटा: प्रद्युम्न की मां

रियान इंटरनेशनल स्कूल में कल हुई बच्चे की हत्या के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है. कंडक्टर की गिरफ़्तारी के बाद प्रद्युम्न की मां ज्योति ने इसको गलत माना है. उनका कहना है कि उनके बच्चे की हत्या के पीछे मामला कुछ और ही है. पक्का उनका बेटा कुछ राज जान गया था. संदेह जताया है कि हो सकता है कि उनके बच्चे ने स्कूल के टॉइलट में स्कूल से जुड़े कुछ लोगों को कुछ गलत करते हुए देख लिया हो, जिसके बाद सच्चाई को दबाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई हो.

दूसरे दिन भी जारी है डेरा में तलाशी अभियान, आसपास लगा है कर्फ्यू
बच्चे की मां ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि जब उनका बच्चा बस से स्कूल जाता ही नहीं था तो बस का कंडक्टर उसे क्यों मारेगा. दूसरी तरफ, छात्र की हत्या से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के पास नैशनल हाई-वे को जाम कर दिया. भोंडसी स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल के बाहर बड़ी तादाद में पुलिसबल को तैनात किया गया है। स्कूल के गेट के बाहर बड़ी तादाद में अभिभावक और स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें