नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आए दो महीने होने वाले हैं। अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था।
सरकार ने आने के बाद पार्टी ने अपने वादे पर अमल करते हुए इन नाम से पुलिस का एक दस्ता भी बनाया। लेकिन अब इसी स्क्वायड में तमाम तरह की खामिया सामने आ रही है। इसको लेकर एत चैनल ने स्टिंग किया है, जो इसका एक अलग ही रूप दिखा रहा है। स्टिंग के मुताबिक यूपी की एंटी रोमियो स्क्वायड ब्लैकमेलिंग का काम कर रही है। मासूम लड़कों को इसमें फंसाकर उनसे पैसे वसूलती है। पैसे लेकर किसी भी नौजवान को छेड़छाड़ के कानून में फंसा देती है।
इस स्टिंग में मेरठ पुलिस के सब इंस्पेकटर के वीडियो दिखाया गया है कैसे वो एक लड़के को इस चार्ज में चलान कर जेल भेजने की बात कर रहे हैं। इस पूरे वीडियों में पुलिस किसी भी लड़के को फंसाने की जानकारी देते दिख रहे हैं।
इसके अलावा साफ किया गया है कि किसी भी तरह के निजी संगठन द्वारा कपल या फिर आम लोगों को परेशान ना किया जाए इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा। जिन लोगों को एंटी रोमियो स्कवैड में शामिल किया गया है उनको अपने सीनियर को पूरे दिन की रिपोर्ट देनी होगी। ऐसे में अब इसके सामने आने के बाद योगी सरकार पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल सरकार की ओर से इसको लेकर कोई सफाई पेश नहीं की गई है।