लखनऊ,दीपक ठाकुर। 6 अप्रैल 1980 को गठित भारतीय जनता पार्टी ने 6 अप्रैल 2017 को अपना स्थापाना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया दिल्ली से लेकर देश के सभी भाजपा कार्यालयों पर इस दिन मिठाई बाटी गई इसी क्रम में लखनऊ कार्यालय पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने झाड़ू उठा कर स्वक्छ भारत अभियान सफल बनाने का संकल्प खुद भी लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इसे सफल बनाने की अपील की।
इसी क्रम में ठाकुर गंज स्थित नानक नगर में आज सुबह का जो मंज़र था वो वहां राह रहे लोगों के लिए किसी अचरज से कम नही लग रहा था सुबह लोगों ने घर से बाहर देखा तो भाजपा की टोपी धारण किये कुछ लोग सड़कों पर झाड़ू लगाते नज़र आये फिर लोगों ने उत्सुकता वश उनसे जा कर पूछा तो पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वक्छ भारत की बात कही थी आज स्थापना दिवस पर उसको वास्तविक रूप में ढाला जा रहा हैं।
नानक नगर सहित कई क्षेत्रों में झाड़ू लगाने आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर वहां के लोगों से सफाई के बारे में पूछा तो पता चला कि नानक नगर में पिछले कई वर्षों से कोई सरकारी सफाई कर्मी आता ही नही था जिस कारण वहां के निवासी प्राइवेट आदमी से सफाई करवाया करते थे।
मौके पर मौजूद भाजपा नगर महासचिव राम अवतार कन्नोजिया ने लोगो की बात को तरजीह देते हुए नगर निगम को सारी बातों से अवगत कराया साथ ही वहां के ठेकेदार को भी वहां बुलाकर रोज़ सफाई किये जाने की बात कही ये सारा वाकया देख सुनकर नानक नगर में रह रहे लोगों में ये उम्मीद जागी है कि अब उनके क्षेत्र में गंदगी एक समस्या बन कर नही रहेगी।
जिस तल्लीनता से सफाई कर्मियों ने आज उस क्षेत्र की सफाई की है अगर ऐसे ही सफाई होती रहे तो वाकई भारत स्वक्छ हो कर ही रहेगा ऐसा लगता है। क्योंकि आजकल पार्षदों का ये आलम है कि वो अपने उसी क्षेत्र में साफ सुथरा काम करवाते है जहां से उन्हें वोट मिला हो वही की सड़कें भी बनती हैं जहाँ उनके प्रचारक हो क्योंकि उनका उद्देश्य शायद सबका साथ सबका विकास नही होगा पर अब ऐसा लगता है कि प्रदेश में योगी सरकार जिस मंत्र को लेकर काम कर रही है उसमें सबका साथ सबका विकास हो कर ही रहेगा क्योंकि फिलहाल की तसवीर तो यही बयां कर रही है।