गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा दिया गया है. इस बैन के बाद पहली बार बात करते हुए स्टीव स्मिथ काफी ज्यादा भावुक हो गए और वो मीडिया के सामने ही रोने लगे. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में तूफ़ान सा आ गया है. स्मिथ के समर्थन में कई खिलाड़ी सामने आए है. इसी कड़ी में अब भारत के महान बल्लेबाज़ गौतम गंभीर भी शामिल हो गए है. उन्होंने स्मिथ के समर्थन में आज ट्वीट किया.
गौतम गंभीर ने किया समर्थन
गौतम गंभीर ने स्मिथ के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि आज स्मिथ को इस तरह देख कर मैं भी भावुक हो गया है. लेकिन मुझे स्मिथ कही से भी बुरे नही लगते है, उन्हें मै एक ऐसे कप्तान के रूप में देख रहा हूँ जो अपने देश के लिए और टीम के लिए मैच जीतना चाहता था. हां, इसमें कोई भी शक नही है कि उसका तरीका गलत था,लेकिन वो भ्रष्ट नही है.
मीडिया के सामने रोने लगे थे स्मिथ
आज मीडिया से बात करते हुए आज स्मिथ रोने लगे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में मुझसे गलती हुई. मुझसे यह गलती नेतृत्व करते समय हुई. मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में मुझे माफ कर दिया जाएगा. मैं इसके लिए किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकता.’
आप को बता दे कि गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में स्मिथ पर एक साल के बैन लगा दिया गया है. इसी बैन की वजह से वो अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी तक खो चुके है. इसके अलावा वो अब आने वाले दो साल तक टीम की कप्तानी भी नही कर पाएँगे. वही आईपीएल से भी स्मिथ ने अपना नाम वापस ले लिया है.