28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​स्मैक के नशे में पिता पुत्र  की सड़क हादसे में  दोनों की मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

रेउसा स्थानीय थाना कस्बा रेउसा में एक और व्यक्ति की स्मैक ने जान लेली।ऐसी पता नही पूर्व में कितनी जाने नशे में गई।बताते चले रेउसा के पुरानी वस्ती में निवास करने वाले नवलकिशोर मिश्र पुत्र रामदेव  का आज लंबी बीमारी के चलते28नवम्बर2017 दिन मंगलवार को देहांत हो गया।कैसी बिडम्बना है।कि करीब दो साल पूर्व जोगापुर में कक्षा11में पढ़ाई कर लौट रहा छात्र रबी उम्र लगभग15वर्ष पुत्र की सड़क हादसे में बस से कुचल कर पीला मौत हो चुकी थी।नवलकिशोर मिश्र जी अपने पीछे मात्र मां/वेटी को छोड़ गये।दरवाजे पर मां, वेटी,तथानवल की बूढ़ी मां को रोते-विलखते,छटपटाते देखकर दर्शकों में सभी की नम आंखो से मानोआंशू  छलकने को मजबूर हो रहे थे।दर्शको भीड़ की हर जुबाँ पर बस एक ही बात बार-बार निकलने को मजबूर हो रही थी।कि अगर स्मैक का रेउसा में कारोबार न होता तो स्मैक  का नशा होता तो जान इतनी जल्दी न जाती।कैसे पीले होंगे बिटिया के हाँथ।खेती बारी सब कुछ तो नशे की भेंट चढ़ चुके।बूढी माँ परिवार का  रो-रोकर बूरा हाल है।एक बात और भीड़ में दबी जुबान से लोग कहने से नही रोक सके।ओ कि नवल की बरबादी में  कुछ स्थानीय सम्भ्रान्त लोगो  भी हांथ रहा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें