सीतापुर -अनूप पाण्डेय नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगाव। रेउसा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा थौरा मे स्थित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको के सानिध्य मे विद्यालय पंजीकृत सैकड़ो छात्र छात्राओ ने रैली निकाल कर ग्राम सभा के दर्जन भर मजरो मे जाकर रैली के माध्यम से घर घर स्वच्छता की अलख जगाने का काम किए है । स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गाई रैली के माध्यम से ग्रामीणो को खुले मे शौच न जाने एव सड़क एव गलियारों मे कूडा कचरा न डालने एव सुध्द भोजन सास कपडो के उपयोग की अपील कर स्वच्छता अभियान मे बढ चढ कर हिस्सेदारी किए है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रति निधि नसीम खाँन एव शिक्षक गण उपस्थित रहे