लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया -विमल किशोर। स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान को,तार तार कर रही क्षेत्र की गंदगी, वार्ड न० 8 छोटी लाल कुर्ती क्षेत्र में गंदगी से बुरा हाल है जहां एक तफर छावनी परिषद स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान को चला रही है,वहीँ दूसरी ऒर वार्ड न० 8 छोटी लाल कुर्ती क्षेत्र में गंदगी से हालत खस्ता हो रखी है। छोटी लाल कुर्ती क्षेत्र की जनता और मूल्य निवासी वीरेंदर कुमार उर्फ़ वीरू का कहना की यहाँ पर गंदगी और पानी का जल भराओ हो जाता है,जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है कैंटोमेन्ट को बार बार बताया जा चूका है,लेकिन परिषद सदस्य वार्ड न० 8 की परिषद रीना सिंघनिया छोटी लाल कुर्ती क्षेत्र देखने भी नहीं अति है।
बता दे की कैंटोन्मेंट बोर्ड सीओ ने स्वच्छ छावनी- स्वच्छ भारत अभियान के मद्दे-नज़र कई वार्ड में स्वच्छ छावनी – भारत अभियान को सफाई का दावा कर रहें,और वार्ड न०1,6 ,8 में तार तार कर रही क्षेत्र की गंदगी।लखनऊ के पॉश इलाके में गंदगी का आलम साफ तौर पर ये बताने के लिए काफी है कि हमारी सरकार के सिद्धांत से उसके महकमे का कोई लेना देना नही है स्वच्छता के नाम पर तस्वीर छपवा लेने भर से काम चलाने वाले कुछ लोगों की ही वजह से ये अभियान पूरा होता नही दिखाई दे रहा है।
तावीरें देख कर आप खुद चकित हो जाएंगे जब आपको पता लगेगा कि ये छावनी क्षेत्र की है बताइये इस तरह सड़क पर गंदगी की नुमाइश और आवारा पशुओं के बेरोकटोक आवागमन से इंसान का निकलना कितना दुर्लभ होता होगा।स्वछ भारत बनाने की बात करना तभी साकार रूप लेगा ज़िम्मेदार लोग इसकी अहमियत को समझेंगे गंदगी से बीमारी और क्षेत्र की बदनामी ही हाथ आएगी कोई सम्मान नही ये बात ना यहां के पार्षद समझ रहे हैं ना ही जिम्मेदार अधिकारी और विभाग ऐसे में क्षेत्रवासी फरियाद करे भी तो किस्से ये नही समझ पा रहे और मजबूरन गंदगी के बीच जीने को विवश नज़र आ रहे हैं।