लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया -विमल किशोर। स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान के मद्दे-नज़र वार्ड न० 6 में स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान को,शर्मसार कर रही क्षेत्र की गंदगी, वार्ड न० 6 बलादा के पीछे क्षेत्र में जहाँ लगभाग 15 दिन पहले मोबाइल टॉइलेट आम जनता और स्वच्छ – छावनी बनाने के शुरू किया गया है| वहीँ बीते लगभाग 15 दिन में मोबाइल टॉइलेट की सुविधा क्षेत्र की गंदगी को शर्मसार कर रही है। वार्ड न० 6 के बलादा क्षेत्र में आम जनता का कहना है की मोबाइल टॉइलेट में बहुत दिन से कोई सफाई नहीं हुई,और बलादा क्षेत्र की जनता दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
बता दे की कैंटोन्मेंट बोर्ड सीओ ने स्वच्छ छावनी- स्वच्छ भारत अभियान के मद्दे-नज़र कई वार्ड में मोबाइल टॉइलेट अभियान चला रखा है, जिसमे कई वार्ड में भी मोबाइल टॉइलेट सुविधा उपलब्ध कराई। जहाँ एक तरफ कैंटोन्मेंट बोर्ड सीओ सत्यनारायण स्वच्छ छावनी-स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हुए है,वही वार्ड न.1 और वार्ड न.6 क्षेत्र की गंदगी मुहँ चिढ़ाती और पोल खोलती दिखाई दे रही है।