लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया -विमल किशोर। स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान के मद्दे-नज़र वार्ड न० एक राजमन के बी.सी. बाजार स्कूल के पीछे कुछ ऐसा नज़ारा है जो की स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान के सपनों को शर्मसार कर रहा है, और तो और राजमन वार्ड न० एक की आम जनता को बहुत दिकत दे रहा है | कुछ आम लोगो के लिए ये खुले में शौच करने का स्थान बन गया है। राजमन के बी.सी. बाजार स्कूल के पीछे एक मैदान जो की खाली पड़ा है और छावनी परिषद की नज़र उस खाली मैदान नहीं जा रही है।
वार्ड न 1 छावनी परिषद के सदस्य जगदीश प्रसाद काले से प्राप्त जानकारी मिलने पे की ये राजमन के बी.सी. बाजार स्कूल के पीछे एक मैदान जो की खाली पड़ा इस खाली मैदान को संज्ञान में ले कर लगभग तीन महीने से कैंटोन्मेंट बोर्ड सीओ को बताने की कोशिश में लगाहु।
बता दे की कैंटोन्मेंट बोर्ड सीओ ने स्वच्छ – छावनी स्वच्छ – भारत अभियान के मद्दे-नज़र कई वार्ड में मोबाइल टॉइलेट अभियान चला रखा है,जिसमे वार्ड न 1 में भी मोबाइल टॉइलेट सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं राजमन बाजार के पूर्व प्रत्यासी दीपक कुमार बाल्मीकि और आम जनता का कहना है, कैंटोन्मेंट कर्मचारी सफाई नहीं करते है,तभी कुछ लोग खुले में शौच करने जाते है।