बहराइच:(अब्दुल अज़ीज़)NOI। खुले में शौच से लोगों को आज़ादी दिलाने के अभियान के अंतर्गत शहरी आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय नगर पालिका सभागार में एक प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिसमें मिशन से सम्बध्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी।इस प्रदर्शनी के समापन पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहायता समूह शक्ति स्वयं सहायता समूह तथा मिशन की जिला प्रबन्धक रूचि तिवारी को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।इस प्रदर्शनी में शक्ति समूह के आलावा सुल्ताना स्वयं सहायता समूह,फ़रज़ाना स्वयं सहायता समूह,प्रधान मंत्री कौशल केन्द्र,संजीवनी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह,कुशाग्र प्रेरणा स्वयं सहायता समूह तथा कृषि विभाग और फल अनुसंधान केन्द्र के द्वारा लगाये गये स्टालों पर कृषि सम्बन्धी दवाओं,केला,अगरबत्ती,गृह उपयोग(किचन)की सामग्री,हस्त निर्मित बच्चों के खिलौने,इम्ब्रायडी,बच्चों और महिलाओं के सिले हुये फैंसी कपड़ों व मसाले के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी।इस मौके पर डूडा व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा महिलायें व युवतियां भी मौजूद रहीं जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों में डूडा की प्रबन्धक रूचि तिवारी व सी ओ राशिद खान भी मौजूद रहे।उत्तम उत्पादन एंव अच्छा स्टाल लगाने वाले समूहों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया।