बहराइच: (अब्दुल अज़ीज़)NOI।बीते दिनों शिक्षा मित्रों से सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किये गये शिक्षा मित्रों के समायोजन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध ठहराते हुये उनकी सेवायें समाप्त किये जाने के विवाद से उतपन्न हुये आंदोलन के सम्बन्ध में प्रदेशीय सरकार द्वारा कोई सन्तोषजनक कार्यवाही न किये जाने के सन्दर्भ में एक बार फिर जनपद के शिक्षा मित्र सड़कों पर उतरते हुये आंदोलन करने के मूड में दिखाई देने लगे हैं
और उसी क्रम में स्वतन्त्रता दिवस की 71 वीं साल गिरह पर उ0प्र0प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बहराइच के जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और पुरुष शिक्षा मित्र व प्राथमिक अध्यापकों ने रैली निकालते हुये अपना विरोध जताया तथा सिविल लाइन रोड पर बैठ कर मार्ग जाम कर दिया जिससे कई घण्टे तक आवागमन ठप्प रहा।
इस सम्बन्ध में संघ ने अपने एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पुनः परीक्षण कराने अथवा कोई सकारात्मक रास्ता निकालने की मांग को लेकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ” सत्याग्रह तिरंगा यात्रा “का आयोजन किया गया और आज हम लोगों ने अपना आंदोलन पुनः शुरू करते हुये ये रैली निकाली है।