28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले झण्डा रोहन को नही रोक सका बाढ़ का पानी……

बहराइच:(अब्दुल अज़ीज़)NOI। स्वतन्त्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ के मौके पर जनपद में ये राष्ट्रीय पर्व परम्परागत ढंग से उल्लास के साथ मनाया गया जबकि वर्तमान समय में आई दैवी आपदा बाढ़ को लेकर ग्रामीण इलाकों में त्राहि त्राहि मची हुयी है।इस बाढ़ से जनपद की चारों तहसील के कई सौ गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और हजारों परिवार बाढ़ के प्रकोप से घर से बेघर होकर दूसरे स्थानों को पलायन करने पर मजबूर हैं वहीं 15 अगस्त के मौके पर देश की स्वतन्त्रता के जज़्बे को ये बाढ़ भी नही डगमगा सका है।राजनैतिक परिवेश में वर्तमान समय में देश और प्रदेश के भगवाधारी देश के गद्दार भले ही हमारी मित्र पुलिस को निशाने पर लेते हुये उनके साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी व् मारपीट कर उनकी छवि को खराब करने पर आमादा हैं परन्तु जनता और कानून के ये रक्षक अपनी स्मिता को बचाते हुये बाढ़ के पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में जरा सी भी कोताही नही की जिसका ताजा मिशाल जनपद के बौंडी थाना और ग्रामीण इलाके के स्कूलों में पुलिस जनों व् बच्चों द्वारा कई कई फिट पानी के बीच खड़े होकर झण्डा रोहण करते देखा गया जबकि अपने को सच्चा देश भक्त कहने वाले भगवा धारी लोग पानी में उतने से कतराते रहे और झण्डा रोहन में शामिल होने नही पहुंचे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें