लखनऊ, दीपक ठाकुर। बिहार में राजनैतिक उठापटक को अंजाम देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके पूर्व सहयोगी दल कांग्रेस पर्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने जमकर भड़ास निकाली है।राहुल गाँधी ने नीतीश कुमार को धोखेबाज़ की संज्ञा दी है।दिल्ली में पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हिन्दोस्तान की राजनीती ऐसी है जहां व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ अपना लाभ देखता है सत्ता सुख के लिए वो कोई भी कदम उठा सकता है यही काम नीतीश कुमार ने भी किया है।
राहुल गांधी यही नही रुके उनका कहना था कि उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी 4 महीने पहले ही लग चुकी थी कि बिहार ऐसा कुछ होने वाला है उन्होंने कहा कि नीतीश का ये कदम ना सिर्फ कांग्रेस के साथ धोखा है बल्कि बिहार की जनता के साथ भी बड़ा छलावा है।
ज़ाहिर तौर पर ये सब सुनने के बाद यही कहा जा सकता है कि एक वक्त हिन्दुतान की श्रेष्ठ पार्टी रही कांग्रेस अपना आधार खोती जा रही है और यही टीस राहुल गाँधी के बयान से नज़र आ रही थी।राहुल गांधी बोल तो सब कुछ जाते हैं पर वो खुद ये भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार ने ये कोई नया काम नही किया है मौके पे चौका मारना हर पार्टी की फितरत है सत्ता सुख सभी का मुख्य बिंदु ही रहता है फिर नीतीश ने इसमें नया क्या किया जो आप इतना खफा हैं हां कांग्रेस के लिए ये गहरी चोट कहा जा सकता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी अब बिहार में कमज़ोर विपक्ष की भूमिका में ही नज़र आएगी।