28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​स्वास्थ्य विभाग का एक नया कारनामा यहां पर डॉक्टर इंजेक्शन लगावाने के लेते है  फीस !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रमाकांत:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर तम्बौर में कुछ ऐसा ही कारनामा देखने को मिला यहाँ पे डॉक्टर कपड़े उतार कर बैठते है अपनी मर्यादा को भुला कर  और मरीजों से प्रति इंजेक्शन लगवाई डॉक्टर साहब लेते हैं 40 रूपये  और दवाइयां लिखते हैं बाहर मेडिकल स्टोर से जहां पर मेडिकल स्टोरों से डॉक्टर साहब का कमीशन बधा हुआ है। 
 आपको बताते चलें सीतापुर स्वास्थ्य विभाग के आए दिन नए-नए कारनामे सामने आते हैं

 जी हां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर तंबौर में डॉक्टर राकेश कुमार ने मरीज जय बोध पुत्र रमई लाल निवासी ग्राम सलारपुर (लहरपुर) दवा 160 रुपए की मेडिकल स्टोर से लाने को लिखा मरीज ने कहा डॉक्टर साहब कुछ दवाएं अस्पताल से भी दे दो  अगर मेरे पास रुपए होते तो डॉक्टर साहब हम दवा पहले ले चुके होते इसीलिए सरकारी अस्पताल में दिखाने आया हूं यह सुना है की  सरकारी अस्पताल  में  फ्री  इलाज होता है  और आप  इंजेक्शन लगवाई 40 रूपय रुपए ले रहे हो 
एक इंजेक्शन लगाया उसके मरीज से 30 रूपये ले लिए और ₹10 के लिए बहुत कुछ सुना डाला  मरीज ने कहा डॉक्टर साहब अगर मेरे  पास पैसे होते तो मैं 1 हफ्ते से बीमार पड़ा हूं पहले इलाज करवा लेता ।


मरीज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखा और आप बीती बताई ।
 जब इस विषय में न्यूज वन इंडिया की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर अधीक्षक से बात की तो उन्होंने इस विषय में बताया कि मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं है अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने ऐसा किया है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें