सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOI। सीतापुर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सवलिया गंज मज़रा शुकुलपुरवा निवासी जयँकर यादव 22वर्ष पुत्र कुन्नू अपने रिश्तेदार जनक राज़ पुत्र लखन निवासी महाजन पुरवा मज़रा शुकुल पुरवा के ही बीती रात शादी समारोह मॆ मोटर साइकिल से जा रहे थे !
जिसका न U K 14 C 3787 है जो की बहादुर गंज रोड दुर्गा पुर के निकट रोड पर नीलगाय आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे रात भर घटना स्थल पर ही पड़े रहे सुबह जनक राज़ ने अपने घर पर फोन किया !तब मौके पर घर वालो ने पहुँच कर देखा तो जयँकर की म्रत्यु हो गयी थी व जनक राज़ का दाहिना पैर टूटा था घर वालो ने पुलिस व 108 न.कॊ सूचना दी 108न. ने जनक राज़ कॊ C.H.C.रामपुर मथुरा मॆ ले गयी तथा शव कॊ पुलिस ने पंचनामा कर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया ।