लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।बीते दिन करीब शाम 6 बजे खंभारखेड़ा के पास मोटर साइकिल व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्तियों की मौत हो गई।
हालांकि मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्तियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भी ले जाया गया था जहाँ डॉक्टरों ने दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।
मृतको में थाना निघासन के क्षेत्र गाँव ओरी पुरवा के मुकेश वर्मा जिनकी निघासन में वर्मा मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है व दूसरा मृतक व्यक्ति ढखेरवा का बताया जा रहा है।
news one india