शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-गोला बिजुआ रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गम्भीर घायल पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही घायलों को इलाज के लिये बिजुआ हास्पिटल में भर्ती कराया। गम्भीर घायल जसपाल को बिजुआ से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव गादियाना निवासी गंगाराम अपने तीन बेटो के साथ बाइक से हरैया गांव गये हुए थे। बुधार को वापसी लौटते समय हरैया पुल के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों के मुताबिक दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही गम्भीर घायल हुए गंगाराम व उसके बेटे संजय की दर्दनाक मौत हो गयी। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए दुर्घटना में शामिल वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को बिजुआ सीएचसी में भिजवाकर भर्ती कराया।
पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। गम्भीरा घायल जसपाल को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है जबकि रिंकू का इलाज बिजुआ सीएचसी में चल रहा है।