लखीमपुर खीरी,शरद मिश्रा:NOI- जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के सिंगाही से हज यात्रा के लिये पांच लोगों पहला जत्था रवाना हुआ। हज यात्रियों को पूर्व चैयरमैन और कस्बे वासियों ने बड़े जोश खरोश के साथ सलामती की दुआ करते हुये रवाना किया। हज के महीने में हाजियों के सउदी जाने का सिलसिला जारी है सिंगाही से राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मोहयउद्दीन अंसारी और उनकी पत्नी अहमदी बेगम खैरीगढ़ से रफीक और पत्नी सकीला बेगम बहन परवीन बानो हज यात्रा पर रवाना हुये।
इस मौके पर नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिध मो0 कैयूम जामा मस्जिद इमाम हाजी अब्दुल हफीज, हाजी महबूब खां, हाजी डॉ एनयू खान ने उनका माल्यार्पण किया और सलामती की दुआ करते हुये रवाना किया। नगर पंचायत चेयरमैन अफरोज जहां ने हज यात्रियों से कहा की इस पवित्र यात्रा की मंजिल पर पहुंचकर देश व प्रदेश की तरक्की व अमन चैन की दुआ करें कस्बेवासियों ने हाजियों से दुआओं के लिए कहा इस दौरान कारी मूर्तिजा, मो हारून, तजम्मुल खान, मोहम्मद नईम अंसारी, हाफिज़ फारुख, सभासद शिशिर गुप्ता, गिरिजेश, आदि लोग मौजूद रहे।