28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​हमारी आशंकाओं पर खरी उतरी लखनऊ मेट्रो…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। कल जिस बात को लेकर सरकारी छाती फुले नही समा रही थी आज लोगों का सामना करने से कतरा रही है ऐसा क्यों है आप भी जान लीजिए।लखनऊ में पिछली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जानी वाली मेट्रो को वर्तमान सरकार ने तमाम तामझाम के बीच 5 सितम्बर को 8.5 किलोमीटर का रास्ता तय करने की हरी झंडी दे दी थी जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी था सभी अगली सुबह यानी 6 सितम्बर का इंतज़ार कर रहे थे कि जल्दी सुबह हो और मेट्रो का आनंद ले सके उस मेट्रो का जो उत्तर प्रदेश में चुनावी मुद्दा रही तो कामयाबी का श्रेय लेने की होड़ की खींचतान की गवाह।

खैर 6 सितम्बर की सुबह 6 बजे से मेट्रो ने अपनी सेवा जनता को देने का वादा पूरा करने की शुरुआत की मगर ये शुरुआत अंत तक पहुंचने से पहले ही ध्वस्त हो गई मतलब मेट्रो में सफर करने आये लोगों के लिए ये उस वक़्त जी का जंजाल साबित हो गई जब ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच आई तकनीकी खराबी ने ना सिर्फ इसके इंजन पर ब्रेक लगा दिया बल्कि सैकड़ों यात्री की ज़िंदगी भी जोखिम में डाल दी।

आलमबाग के पास बंद हुई इस मेट्रो से बमुश्किल यात्रियों को निकाला गया पर जैसे ही खबर फैली वैसे ही इसपे सियासत भी शुरू हो गई अखिलेश सरकार के समर्थक  इस खराबी से नाराज़ हो कर स्टेशन पर पहुंच  कर हंगामा करने लगे क्योंकि उनका मानना है कि ये उनकी धरोहर है जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से रवाना कराया और माहौल को शांत करवाया।

सवाल अब भी वहीं है जहां था कि क्यों मेट्रो को लेकर सभी सरकार इतनी उत्सुकता दिखा रही है?क्यों काम को ठीक ढंग से पूरा हुए बिना ही हरी झंडी दी जा रही है ये समझ नही आता पुरानी सरकार ने जाने से पहले इसे आधी अधूरी स्थिति में दौड़ाया और इस सरकार ने आते ही इसे जनता को सौगात के रूप में प्रस्तुत कर दिया शुक्र मनाइए के तकनीकी खराबी से ज़्यादा दिक्कत नही आई नही तो आज वाकई मेट्रो दर्दनाक खबर से कम ना होती।
कहना बस इतना है कि सियासी उठापटक अलग बात है और कोई योजना कायम करना अलग तो योजना ऐसी बनाई जाए जो आपके जाने के बाद भी आपकी तारीफ करे ना के योजनाओं की गिनती में कहीं खो कर आपको बदनाम करने का काम करे।लखनऊ में मेट्रो हम सबका सपना है इसे अच्छी तरह से साकार रूप दीजिये तो ज़्यादा बेहतर होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें