लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर। स्वच्छ – छावनी स्वच्छ भारत अभियान की हक़ीक़त क्या है इससे आपको हमारे संवाददाता पिछले दिनों से लगातार रूबरू करा रहे हैं। हमने आपको छावनी के सारे वार्ड से जब परिचित कराया तो वहां की तस्वीर देख कर आपको भी हैरानी हुई होगी कि कैंट में गंदगी का ये आलम है तो लखनऊ में उन जगहों का क्या होगा जो पॉश इलाके नही कहलाते हैं।खैर आज हम आपको लखनऊ छावनी के सरे वार्ड में क्षेत्र की कुछ तस्वीरों को दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि यहां भी गंदगी का आलम स्वछता अभियान पर उंगली उठाने के साथ कलंक लगा रहा है।
लखनऊ छावनी परिषद के सभी वार्ड के क्षेत्र में न्यूज़ वन इंडिया की टीम जब छावनी के सभी वार्डों के क्षेत्र सफाई अभियान के सर्वे लिए गई तो स्वच्छ – छावनी स्वच्छ भारत अभियान का आईना दिखाया सूत्रों की माने तो अब सफाई अभियान के लिये लखनऊ छावनी परिषद के अधिकारीगंड एवं कर्मचारी रोड सफाई करते दिखेगें।
ज़ाहिर है जिस तरह के हालात छावनी परिषद के वार्डों में हमने आपको दिखाए थे उससे इस तरह की किसी एक्शन की ही उम्मीद थी पर शंका अभी भी यही बनी हुई है कि क्या इसबार भी झाड़ू सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए उठाई जाएगी या वाकई स्वच्छ छावनी स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा उम्मीद यही की जानी चाहिए कि छावनी परिषद के सीओ साहब इस बार ऐसा कोई काम ना करें जिससे छावनी की खबर गंदगी को लेकर प्रसारित की जाए।
चलिये फिलहाल अगर सूत्रों बात पर यकीन किया जाए तो यही लगता है कि कल से छावनी परिषद के वार्डों की तस्वीर बदलने वाली है वहां के लोग गंदगी मुक्त जीवन जी सकेंगे जिससे छावनी का नाम होगा ही साथ ही परिषद के ज़िम्मेदार लोगों की भी प्रशंसा होगी जिनके अथक प्रयास से ये सम्भव होगा।