सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
विकाश खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत बकछेरवा में ग्रामीणों ने कोटेदार पर ठेके पर कोटा चलाने का आरोप लगाया हैं।
गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत बकछेरवा की सरकारी गल्ले की दुकान संख्या 100100100100 (20240706)की कोटेदार आरती देवी पर ग्रामीणों द्वारा ठेके पर सरकारी गल्ले की दुकान देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम मिश्रिख प्रेम प्रकाश को तहसील दिवस पर शिकायत पत्र देकर शिकायत की है जिसमे कहा गया है की ग्राम पंचायत बकछेरवा की कोटेदार आरती देवी द्वारा उचित दर सरकारी गल्ले की दुकान अलीनगर निवासी शिव प्रकाश को ठेके पर दे रखी हैं जिसके कारण शिवप्रकाश राशन बाटने में अपनी मनमानी व दबंगई करता है और पत्रो को राशन नहीं देता है कुछ लोगो के राशन तोल में घटतौली भी करता है और ग्रामीणों को कोटे के रेट से राशन न देकर उनसे दस रुपये अधिक की धन अगुवाई कर उनको राशन देता है ग्रामोणो द्वारा पूछे जाने पर शिव प्रकाश के द्वारा कहा जाता है की गोदाम से गांव तक राशन लाने में जो भी भाड़ा व्यय होता है वह तुम लोगो से ही उसूला जाएगा । हम अपने जेब से थोड़ी ही भरेंगे । इस पूरे मामले को ग्रामीण कमलेश ,राजाराम,रामविलास,श्री पाल,संतलाल,सतीश कुमार,हरीराम,राजकुमार,काढिले,कांति,बरातीलाल,बद्री,केदारी, मायाराम,राकेश,लक्ष्मी प्रषाद,मनोज,रामनरेश ने चार जुलाई को भी एक शिकायती पत्र एसडीएम मिश्रिख को तहसील दिवस दिया गया था। जिसमे आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और दबंग शिवप्रकाश का ग्रमीणों से कहना है की सारे काम पूर्ति विभाग से मिलकर करते है जब तक पूर्ति अधिकारी मिश्रिख की कृपा रहेगी तबतक ग्राम पंचायत में कोई जांच नही आएगी है और साथ मे ही ग्रामीणों को ये भी धमकी देता है की अगर ज्यादा आपत्ति की तो उनका राशन कार्ड निरस्त करा देगा । इसी मामले को लेकर पाँच सितम्बर को ग्रामीणों के द्वारा दूसरा प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया गया है जिसमे भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम मिश्रिख प्रेम प्रकाश से बात की गयी तो उन्होंने बताया की जांच पूर्ति अधिकारी को दी गयी हैं । मामला सामने आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।