सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रसकेश पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव कमीशन खोरी के चलते नगर पंचायत की ओर से बनवाई गयीं ज्यादातर नालियों से समुचित पानी की निकासी नहीं होने से उत्पन्न हुये जल भराव के कारण समीप के ज्यादातर मकानों में दरारें पड गयीं हैं।
नगर पंचायत के तीर्थ वार्ड अन्तर्गत मोहल्ला शिवनगर में बनवाई गयीं नालियों में जल भराव होने के कारण मोहल्ले में निवास कर रहे पत्रकार धर्मेन्द्र राना के मकान में दरारें पड गयीं हैं , इनके मकान की दीवालें धंसने लगी हैं , जिस कारण इनका मकान क्षतिग्रस्त हो सकता है । पत्रकार राना द्वारा जलभराव की सूचना लगातार नगर पंचायत हरगांव को दी जा रही है लेकिन नगर पंचायत के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहीं है । लगता है नगर पंचायत किसी प्रकार की घटना घटित होने का इंतजार कर रही है।
कमोबेश सही ढंग से मानक अनुरुप नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण नालियों में जल भराव 7 जमाव की समस्या गुरुदेव नगर वार्ड के मोहल्ला लक्ष्मण नगर में भी बनी हुई है ।
प्रबुद्ध नागरिकों ने नालियों में हो रहे जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग नगर पंचायत हरगांव से की है ।