हिसार। आने वाले 23 से 25 जनवरी के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। इस बारिश से किसानों को लाभ मिलेगा क्योंकि कहा ये जा रहा है कि बारिश से गेंहू और अन्य फसलों को फायदा पंहुचेगा, वहीं दूसरी तरफ ठंड में एक बार फिर से इजाफा हो सकता है।
कॉन्सेप्ट इमेज।
हरियाणा में आने वाले दिनों में 23 जनवरी तक बरसात होने और 25 जनवरी तक धुंध पड़ने की संभावना जताई जा रहा है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ सुरेंदर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में हरियाणा, राजस्थान पजाब, दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। इस बारिश से किसान और फसलों को काफी फायदा होगा।
अभी मौसम में फॉग की स्थिति बनी हुई है और ये फॉग बारिश के बाद भी बनी रहेगी। वैज्ञानिक के अनुसार बारिश से मौसम में फेले मिट्टी के कण साफ हो जाएगें जिससे फसलों को पूरा प्रकाश मिलेगा और फसल व सब्जियों को ज्यादा फायदा होगा। वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में एक बार फिर से पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है।