सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जनपद में रामकोट थानान्तर्गत क़िन्हौटी गॉव में हाइटेंसन तार की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरा व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सीतापुर के रामकोट थानान्तर्गत किन्हौटी ग्राम पंचायत में राधाकृ्ष्ण बाजपेई के ट्यूबबेल के घेरा पर छत बनवाने के लिये मिटटी डालकर फंटे से बराबर कर रहा था जिसमे विकास उसकी सहायता सामान उठाकर देने में कर रहा था उसी समय विकास बिजली के तार में छू गया बिजली के तार की चपेट में आने पर विकास को बचाने के लिये फंटे से छुडाने में वह भी करन्ट की चपेट में आ गया जिससे राजेश उम्र 32 वर्ष पुत्र फकीरे जो किन्हौटी का था उसकी मौके पर ही मौत हो गयी तथा विकास बिजली के करन्ट से उसकी मानसिक हालात बिगड़ गये जिससे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उसकी हालत ठीक नही है ।