28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

​हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे व्यापारी, बोले- सरकार भीख में दे दे हमारी सुरक्षा

 

अपराधियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे बिहटा के व्यापारियों ने व्यवसायी संघ के बैनर तले सोमवार को भी मुखर होकर प्रशासन का विरोध किया। इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कटोरा लेकर सरकार से सुरक्षा की भीख मांगी। सब्जी बाजार से शुरू हुआ व्यापारियों का विरोध सिनेमा हॉल के पास खत्म हुआ। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, निर्भय सिंह के भाई अजय सिंह, कारोबारी अनिल गुप्ता, बीएन सिंह ,उमेश गुप्ता उर्फ गांधी जी, राजेश कुमार आदि का कहना था कि लाॅ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार फेल है। निर्भय सिंह की हत्या के बाद वर्चस्व को लेकर अपराधी रंगदारी नहीं देनेवालों पर गोलियां बरसा रहे हैं।

व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शैक्षणिक और औद्योगिक हब बनाते जा रहे बिहटा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। मंगलवार को भी बाजार बंद रहेगा। व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन हाय-हाय, अपराधी का एक ही खेल, जेल और बेल, बेल और जेल, गुंडों की सरकार है,प्रजातंत्र बेकार है आदि नारों के साथ शहर में भिक्षाटन किया तथा निर्भय हत्याकांड स्थल पर बैठक की।
अध्यक्ष ने बताया कि आगे की रणनीति हम लोग विचार के बाद तय करेंगे। स्थानीय पुलिस -प्रशासन द्वारा भी वार्ता के लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इनलोगों पर से व्यापारियों का विश्वास उठ चुका है। व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्भय सिंह की हत्या के बाद भी पांच दिनों तक बाजार बंद रहा था। तब एडीएम पटना ने डीएम के हवाले से व्यापारियों की मांगों को जल्द जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें