28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​हाथ में डंडा बांधकर किशोर की पिटाई, वीडियो वायरल

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में एक किशोर की बांधकर पिटाई और कुकर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल कुछ युवक खेलने के बहाने पीड़ित किशोर को जंगल की ओर ले गए वहां उन्‍होंने उसके हाथ में डंडे बांधकर जमकर पिटाई कर दी और इसका विडियो भी बना लिया और इस विडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित किशोर ने बताया कि मुझे खेलने के लिए बुलाया था जिसके बाद मेरे हाथ पर डंडा बांध दिया और मुझे जमकर पीटा। मेरे ऊपर पेशाब भी की गई और कुकर्म करने की भी कोशिश की गई।

इसके बाद पीड़ित किसी तरह से अपने घर पहुंचा तो घरवाले उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की। बाद में जब अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची तो पुलिस ने केस दर्ज किया। अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि सभी बच्चे एक दूसरे को जानते हैं और उनमें से एक ने इसे मारने का प्लान बनाया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनमें से एक आरोपी बालिग है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें