28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

​हार्दिक के ट्वीट ने आखरी दिन मचा दिया बवाल, देखिए जरा

गुजरात के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते गये वैसे-वैसे यहां का चुनावी मुद्दे भी बदलते चले गये। वहीं अब गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के बाद अब रावण के लंका की भी एंट्री हो गई है।
दरअसल आज जब पीएम मोदी सी-प्लेन के जरिए यात्रा कर गुजरात मॉडल को दुनिया को दिखाने की कोशिश कर रहे थे। उससे ठीक पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए गुजरात को रावण की लंका करार दे दिया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके कहा कि विकास को लंका में भी हुआ था, लेकिन रावण का अहंकार और घमंड ही था जिसके कारण पूरी लंका जलकर खाक हो गई।

गौरतलब है कि जिस गुजरात मॉडल को पीएम मोदी ने पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में पेश किया, उसके बाद लगातार जिस भी राज्य में चुनाव हुआ वहां इसी मॉडल को पेश किया गया, इसी मॉडल पर विपक्षी दलों सहित हार्दिक पटेल भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं हार्दिक पटेल तो बीजेपी के खिलाफ हुए आंदोलन से ही उपजे नेता हैं। वो लगातार मोदी नीति सहित उनके विकास मॉडल को कटघरे में खड़ा करते आए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें