28 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025

​हार्दिक के सात साथियों को मिलेगा कांग्रेस का टिकट, वसोया का नामांकन कल

अहमदाबाद। हार्दिक पटेल के करीबी साथी तथा पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के संयोजकाें की कोर कमेटी के सदस्य ललित वसोया ने आज कहा कि वह कल गुजरात के राजकोट जिले की धोराजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे।
उधर समझा जाता है कि पार्टी वसोया समेत पास के कम से कम सात संयोजकों को टिकट दे सकती है। मजेदार बात यह है कि वसोया का यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है। वसोया ने स्वीकार किया कि उनके पास कांग्रेस के टिकट का आधिकारिक आदेश (मैंडेट) अब तक नहीं है। वह पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर देंगे और बाद में मैंडेट जमा करायेंगे। वह पास के गैर राजनीतिक स्वरूप को बनाये रखने के लिए चुनाव लडने के लिए इससे त्यागपत्र दे देंगे। पास संयोजकों की आज शाम यहां कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक भी होगी।

उधर सूत्रों ने बताया कि पास के नेताओं की अब अधिक रूचि पाटीदार आरक्षण से अधिक कांग्रेस की टिकट हासिल करने में है। पार्टी बोटाद से दिलीप साबवा, मोरबी से मनोज पनारा, निकाेल से गीता पटेल, ठक्करबापानगर से जयेश पटेल, पाटन से किरीट पटेल और गोधरा से उदय पटेल को टिकट दे सकती है। एक अन्य संयोजक दिनेश बांभणिया के चुनाव लड़ने पर अभी संदेह बना हुआ है। गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरण में चुनाव होंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें