28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​हार्दिक को देश-निकाले की मांग

अहमदाबाद।ब्राह्मण समाज ने पाटीदार आरक्षण आन्दोलन समिति(पास) के कन्वीनर हार्दिक पटेल को देश निकाले की मांग की है। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को ब्राह्मण समाज की ओर से कलक्टर कार्यालय के बाहर पोस्टर जलाकर विरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। अहमदाबाद के चांदखेड़ा निवासी अभिषेक अंबासुमन शुक्ला (२७) की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पास के कन्वीनर हर्दिक पटेल ने ब्राह्मण समाज की महिला और पुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे माता-बहनों का घोर अपमान हुआ है। इसका ब्राह्मण समाज विरोध करता है। मांग की गई है कि हार्दिक पटेल को देश निकाला दिया जाए और इसके लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।
अहमदाबाद के लिए १०१ सदस्यीय टीम बनाएंगे : हार्दिक

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट जैसे शहरों में पाटीदार बहुल इलाकों में भी प्रदर्शन कमजोर रहने को देखते हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) ने अहमदाबाद शहर में भी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास तेज किए हैं।

शुक्रवार को पास के संयोजक हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में संगठन को मजबूत करने के लिए आंदोलनकारी युवाओं से मुलाकात की और घोषणा की कि अहमदाबाद में आंदोलन को मजबूत करने के लिए सभी क्षेत्रों में १०१ सदस्यीय टीम बनाएंगे।

रेसिडेंट चिकित्सक ने किया आत्महत्या का प्रयास

शहर के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के रेसीडेंट चिकित्सक ने आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। विद्यार्थी का आरोप है कि वह दलित है इसलिए उसके साथ भेदभाव होता है। चिकित्सक की हालत में सुधार बताया गया है। आसारावा क्षेत्र के सिविल अस्पताल परिसर में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में तीसरे वर्ष में अध्ययनरत रेसीडेंट चिकित्सक डॉ. एम. मरीराज ने शुक्रवार को नींद की गोलियां खा ली। जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हाल में उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। डॉ. मरीराज का आरोप है कि वह दलित है इसलिए उसके साथ अन्य छात्रों की तरह व्यवहार नहीं किया जाता है। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. प्रभाकर ने बताया कि चिकित्सक ने आत्महत्या का प्रयास किया है लेकिन अस्पताल और कॉलेज में मेडिकल विद्यार्थियों के साथ किसी तरह के भेदभाव की शिकायत नहीं आती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शाहीबाग पुलिस को भी अवगत कराया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें