28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​हार्दिक पटेल का एक और पूर्व सहयोगी भाजपा में शामलि

अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का एक और पूर्व निकट सहयोगी भाजपा में शामिल हो गया। अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। केतन पटेल केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। वह राष्ट्रद्रोह के आरोप में हार्दिक के साथ जेल गए थे, लेकिन बाद में सरकारी गवाह बन गए थे और फिर उनको आरोपों से बरी कर दिया गया था।
केतन के साथ ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ (पास) के दो पूर्व सदस्य अमरीश पटेल और श्वेता पटेल ने भी भाजपा का दामन थामा। कुछ दिनों पहले ही हार्दिक के निकट सहयोगी रहे चिराग पटेल भाजपा में शामिल हुए थे। केतन और चिराग को पिछले साल अगस्त में हार्दिक के नेतृत्व वाले ‘पास’ से निकाल दिया गया था। उस समय हार्दिक ने कहा था कि ये दोनों कुछ भाजपा नेताओं के हाथ में खेल रहे थे और आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश में थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें