लखनऊ,दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश ने जो जना देश दिया है उससे बहुजन समाजवादी पार्टी पचा नहीं पा रही है बहन मायावती तो इतनी खफा नज़र आ रही है कि दोबार मतदान तक की गुहार कर रही हैं और ये भी आरोप लगा रही हैं कि मशीन में गड़बड़ी कर भाजपा ने ये जीत हासिल की है।
चुनाव परिणाम आने से पहले तक जो पार्टी अपने पत्ते नहीं खोल रही थी उसी पार्टी ने परिणाम आने के बाद चुनाव पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया कारण उत्तर प्रदेश से लगभग उसका सफाया ही हो सकता है। हम बात कर रहे हैं बहुजन समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में जब चुनावी बिगुल बजा था तब से किंग मेकर की भूमिका में दिखने वाली बहन मायावती को जनता ने ऐसा तोहफा दिया की उनकी साख तक खतरे में पड़ गई वैसे ये हाल सिर्फ राजनीतिक बुआ का ही नहीं बल्कि भतीजे का भी हुआ है पर इस वक़्क़ बुआ यानी मायावती जी काफी आक्रोशित नज़र आ रही हैं।
चुनावी परिणाम आने के बाद मिडिया से मुखातिब बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ये जो परिणाम आये हैं ये किसी को पच नहीं रहे इसमें ज़रूर कोई धांधली हुई है उनका कहना था ई वी एम में ऐसी गड़बड़ी थी की जो भी बटन दबाव कमल पर ही वोट जाता था उन्होंने तो पुराने तरीके से दोबारा मतदान कराये जाने तक की मांग चुनाव आयोग से कर डाली। बहन मायावती ने इस परिणाम को लोकतंत्र की हत्या तक कह डाला है।
बसपा सुप्रीमो का इस तरह का व्यवहार इस वक़्त लाज़मी भी है क्योंकि ये उनकी पार्टी की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है इस बार के चुनाव में बसपा ने जीत के सारे दांव खेले थे पर जनादेश कुछ और ही साबित हुआ। अब ऐसे में पार्टी मुखिया की बौखलाहट उन बातों को बढ़ावा दे कर हार छिपाने की कोशिश करे ये बात तो गलत है जनादेश को सहर्ष स्वीकार करने में ही बड़प्पन है चुनाव तो फिर पांच साल बाद होना है इस बार की कमी अगली बार में दूर करली जाए यही बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए हितकारी रहेगा।