28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​हितेन तेजवानी ने बेघर होते हुए शिल्पा को बताया दगाबाज, हिना को शातिर

हितेन तेजवानी बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. इसी के साथ घर के दूसरे मजबूत दावेदारों के लिए ये खुशी की बात है कि उन्हें हितेन तेजवानी जैसे कूल कंटेस्टेंट से टक्कर नहीं लेनी होगी. घर से बाहर आते ही हितेन ने कई यूट्यूब चैनल्स को इंटरव्यू दिया और दिल खोलकर अपनी बात रखी.

फोटो-ट्विटर
शिल्पा शिंदे दगाबाज हैं

हितेन को शिल्पा शिंदे का रवैया सबसे बुरा लगा है. उन्होंने प्रियांक और हितेन में से प्रियांक को चुन लिया था और हितेन को बाहर का रास्ता दिखाया. एक तरफ प्रियांक को महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार के लिए कोसने वाली शिल्पा शिंदे, साफ तौर पर प्रियांक का ही साथ देती नजर आईं. हितेन को ये बात बुरी लगी हैं, उनके मुताबिक, शिल्पा शिंदे इस घर में सबसे गंदा खेल रही है. किसी को भी दगा दे सकती हैं.

(फोटो-फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
हिना को हितेन ने शातिर बताया

हितेन ने कहा हिना खान सेलिब्रिटी होने के बावजूद ऐसी हरकतें कर रही हैं जिसे वो सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि जब वो घर से बाहर निकले तो उन्होंने हिना की कई ऐसी बातें सुनी, बतौर सेलिब्रिटी हिना को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. हिना शातिर हैं और गुटबंदी में भरोसा रखती हैं.
विकास जीते शो: हितेन

हितेन ने विकास गुप्ता को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि वो चाहते हैं विकास गुप्ता ही इस शो का विनर बने. उन्होंने अर्शी के बारे में कहा कि अर्शी का उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर था और उसने हमेशा सपोर्ट किया.
हितेन के टॉप 3 कंटेस्टेंट

हितेन के मुताबिक, इस शो के टॉप 3 में शिल्पा, विकास और अर्शी खान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विकास चाहता था मैं शो जीत सकूं अब मैं चाहता हूं विकास ही इस शो का विनर बने.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें