बिग बॉस के घर में आए दिन एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में सभी कंटेस्टेंट अपनी हदें पार करते जा रहे हैं। इन दिनों बिग बॉस ने घरवालों को नया लग्जरी बजट टास्क दिया है जिसके तहत घरवालें एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए। फिलहाल तो इस शो को लेकर एक ऐसी दिलचस्प खबर हमारे हाथ लगी है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल हाल ही में सर्च इंजन गूगल ने इस साल के टॉप एंटरटेनर की एक लिस्ट जारी की है।
पिछली बार की तरह ही इस लिस्ट में पहले पायदान पर करोड़ो दिलों पर राज करने वाली हसीना सनी लियोनी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी लियोनी के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च सलमान खान के शो बिग बॉस 11 की विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान को किया है। वही अर्शी के बाद इस शो से बाहर हो चुकी हरियाणा की मशहूर डासिंग सेन्सेशन सपना चौधरी को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। नीचे देखें इस लिस्ट के टॉप 5 नाम…=
1. सनी लियोनी
2. अर्शी खान
3. सपना चौधरी
4. विद्या वॉक्स
5. दिशा पटानी
वैसे अर्शी की बात की जाए तो काफी दिनों से उन्होंने बिग बॉस के घर में काफी बवाल मचाया हुआ है। वहीं शिल्पा शिंदे का नाम भले ही इस लिस्ट में ना पाया हो लेकिन सोशल मीडिया ट्विटर पर उनका खूब बोलवाला है। वैसे मानना पड़ेगा कि मशहूर अदाकाराओं शिल्पा और हिना को जिस तरह से अर्शी ने पीछे छोड़ दिया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में शायद दर्शकों के प्यार की वजह से वह इस शो में काफी आगे चली जाए।