बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा)बहराइच के द्वारा एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिन्हा व सहित्यकार अजीत श्रीवास्तव को उपजा संगठन के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज उत्थान के लिये एवम विश्व बंधुत्व के लिये पत्रकारिता एवम पत्रकारों को भी अपने आचरण का विश्लेषण करना चहिये
लोक हितकारी कार्यों के क्रियान्वयन में पत्रकारों के प्रतिभा का उपयोग जनप्रतिनिधि को करना चाहिये तभी जा कर लोकतंत्र अपने उद्देश को प्राप्त कर सकेगा।
विचार संगोष्ठी के अवसर पर सहित्यकार अजीत श्रीवास्तव ने भी अपने विचारों से संगोष्ठी को सम्बोधित किया जबकि इस कार्यक्रम के अवसर पर उपजा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव,राजेश चौरसिया,प्रदीप यादव,रितेश पाल श्रीवास्तव,जिला मंत्री राहुल श्रीवास्तव,अनिल अग्रहरी,व सद्स्य प्रशान्त गुप्ता,शैलेन्द्र गुप्ता,शाहिद वली खान,मुजाहिद खान,दीपेश श्रीवास्तव,हनुमान प्रसाद,लक्ष्मन पाण्डेय, शिव शंकर गुप्ता,अजीत यादव,रामसेवक यादव,सहित अन्य पत्रकार गण भी उपस्थिति रहे।