सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।एक महीने की छुट्टी पर आया था अपने गाव् !उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर पिसावां। थाना क्षेत्र के एक गाव में मानशिक तनाव के चलते फौजी ने छत के पंखे से झूलकर किया आत्म हत्या।घटना की जानकारी पाकर पहुची पुलिस व सेना के अधिकारी ने मृतक के परिवार जनों के बयान दर्ज कर शव पीएम के लिए भेजा।
फौजी की मौत की जानकारी पाकर घर पर लोगो का तांता लग गया।
पिसावां थाना क्षेत्र के जलाल नगर निवाशी राम सुंदर पांडेय के लड़के सतीश पांडेय सेना के आई टी बी पी की बटालियन 40 शिमला के सरहान ज्यूरी में तैनात थे,31मई को बटालियन से बीमारी के चलते छुट्टी लेक्क़र के अपने गाव जलाल नगर आये हुये थे,मृतक के पिता राम सुंदर ने बताया कि शुक्रवार को को सीतापुर पेशी पर गए हुए थे, इस दौरान उन्हें फ़ोन पर जानकारी मिली की सतीश ने आत्म हत्या कर लिया है।जब घर पहुचे तब देखा की सतीश की लाश कमरे में पंखे से लटक रही थी,घटना की जानकारी पाकर थानाद्यक्ष जय शंकर ने पहुच कर शव का पंचनामा भर कर के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पिसावा। बटालियन से आये ए एस आई जीडी शशिपाल सिंह ने बताया कि सतीश ने सेना में भर्ती के समय ही 10 नम्बर फार्म भर रखा था।क्योंकि सतीश का भर्ती होने से पहले कभी दुर्घटना हुई थी जिसमे इनके दिमांग में चोटे आई थी,जिसके चलते इनका मानशिक संतुलन बिगड़ा रहता था,इनका इलाज सेना के हॉस्पिटल दिल्ली में भी कई महीनो हुवा था।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का लगा ताता।
पिसावां। घटना की जानकारी पाकर मृतक सतीश के घर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का जमाववड़ा लग गया,वही चाणक्य महा के मीडिया प्रभारी मोहित शुक्ल, महा सचिव राम स्वरुप मिश्र, सहित तमाम लोग घर पहुच के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।