सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा होटल पर नौकरी करने गये लड़के का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया परिजनों ने होटल मालिक पर वेतन न देने को लेकर हुआ विवाद के बाद हत्या कर शव को लटकाने की आशंका व्यक्त की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया मसूदपुर निवासी दलित बिरादरी का अनूप उर्फ बिहारी उम्र 24 वर्ष पुत्र शत्रोहन पिछले 4 वर्षों से नटवा टोला स्टेशन रोड गेट नंबर 3 रेल बाज़ार कानपुर नगर के एक होटल में काम करता था। होटल से कुछ दूर होटल मालिक द्वारा दिलाए गए कमरे पर रहता था, 26 अगस्त को प्रातः उसी कमरे में रस्सी से लटकता मिला। एक दिन पहले 25 अगस्त को अनूप ने अपने भाई राजित राम से शाम को 9:00 बजे फोन करके बताया था कि 4 वर्ष के मजदूरी के पैसे होटल मालिक नहीं दे रहा है आप लोग आकर हिसाब कर लें तो दूसरी जगह काम करेंगे। कानपुर नगर में ही अनूप का परिचित सचिन पुत्र सोने लाल निवासी मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी भी काम करता है, अनूप ने उसको भी फोन करके सुबह मुलाकात करने के लिए बुलाया था । सुबह होने पर सचिन अनूप से मिलने के लिए जब पहुंचा तो उसका शव लावारिस बता कर सील किया जा रहा था । तो उसने अनूप की पहचान करते हुए उसके भाई राजित राम को फोन करके सूचना दी ।