शरद मिश्रा”शरद”/हरीश पांडेय
निघासन खीरी:NOI- थाना निघासन में होली के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम की अध्यक्षता में आज पीस कमेटी की बैठक थाने में आयोजित की गई।
इस बैठक में क्षेत्र के प्रधान व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में चर्चा हुई।
इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, निघासन थाना स्टाप व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ निघासन कस्बे में रुट मार्च निकाला।