सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
खैराबाद में स्थित स्टडी पॉइंट इंटर कॉलेज में बच्चों को शिक्षा के प्रति मोटिवेट करने के लिए कॉलेज के प्रबन्धक सय्यद आमिर रिज़वी नए-नए प्रयास किया करते हैं जिससे बच्चों में शिक्षा की ललक तो बढ़ती ही है साथ में बच्चों के माता पिता को भी इन प्रयासों से बड़ी प्रसन्नता होती है।
आपको बताते चलें खैराबाद में स्टडी पॉइंट स्कूल में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गीत के बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा उसके बाद मुजीब रिज़वी ने अपने पिता सैयद अहमद एहसन रिज़वी (अरमां )ख़ैराबादी के नाम से इंटर की टॉपर सबा अज़ीम को तथा हाई स्कूल की टॉपर शिवानी कश्यप को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा इंग्लिश में सर्वाधिक नंबर लाने वाली बच्ची पूर्णिमा अवस्थी को बीना मैम ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इसी बीच कॉलेज के प्रबन्धक सय्यद आमिर हसन रिज़वी ने ट्रॉफी पाने वाले बच्चों को एक एक हज़ार रु० का पुरस्कार दिया तथा बेस्ट कैप्टन का अवार्ड मंतशा खान को मिला अवार्ड तथा ट्रॉफी पाने के बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा वहां पर मौजूद सभी टीचर्स को भी बड़ी प्रसन्नता हुई और मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर खैराबाद के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा राम सिमरन शर्मा मुजीब रिज़वी पत्रकार बन्धु तथा समस्त कॉलेज स्टाफ भी उपस्थित रहा