बहराइच,NOI। तहसील विधिक सेवा समिति महसी के तत्वावधान में 11 फरवरी 2017 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से तहसील परिसर महसी में द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न प्रकृति के लम्बित वादों के साथ-साथ फौजदारी, राजस्व, स्टाम्प एक्ट वादों का भी निस्तारण एक अभियान के अन्तर्गत अधिकाधिक संख्या में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए तहसील विधिक सेवा समिति, महसी के सचिव/तहसीलदार ने वादकारी जनता से द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनदे वादों को सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना-पत्र देकर उन्हे नियत कराकर उनके निस्तारण में सहयोग प्रादन करके आयोजन का अधिकाधिक लाभ उठाये जाने की अपील की है।