सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
पत्रकारों से की गयी अभद्रता के लिए पी टी ए शिक्षक द्वारा लिखित रूप से मांगी माफी। ब्लॉक रामपुर मथुरा में स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में नही आतें है अध्यापक । शिक्षा प्रशासन पढ़ाई के नाम पर कर रही लीपापोती। जिला विद्यालय निरीक्षक भी कोई सूचना देने से कर रहे इनकार ।राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाध्यापक देव प्रकाश शुक्ल जी भी नही दे पा रहे कोई जबाब । प्रधानाध्यापक जी भी पी टी ए के शिक्षक के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रहे है।ना तों कोई फीस का शेड्यूल है । कॉलेज में 500 से लगाकर 1200 रुपए छमाही फीस ली जाती है । इसके एवज में न कोई रसीद दी जाती है। शिक्षक सिर्फ इण्टर और ग्रेजुएट पास है जब कि अलग से ली गयी फीस में भी खानापूर्ती ही कि जाती है है। इण्टर और बी ए पास शिक्षक इंटर के बच्चों को पढातें है । जिसके कारण बच्चे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक नही ला पाते है । पी टी ए में नियुक्त शिक्षक 4 से 5 वर्ष से वही है जब की पी टी ए के नियम के अनुसार हर साल अनुभवी व योग्य शिक्षक रखे जाने का प्रावधान है। अभिभावकों की सूचना पर संवाददाता द्वारा कॉलेज को देखा गया तो वहां पर अपने आपको शिक्षक बताते हुए उत्तम यादव व अमित यादव मीले। जिनसे कॉलेज के संबंध में जानकारी चाही गयी इससे दोनों शिक्षक भड़क गए और कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार बहुत आतें है और अभद्रता पर उतर आए। जिसकी सूचना संवाददाता ने उच्चाधिकारियों को भी दी। इस विवाद से संबंधित अध्यापकों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसुलूकी में थाना अध्यक्ष रामपुर मथुरा के समक्ष पत्रकारों,सम्मानित जन प्रतिनिघियों से लिखित व मौखित रूप से माफी मांगी तथा भविष्य में ऐसी गलती न करने की शपथ ली।