‘‘कुष्ठ मुक्त भारत’’ का सपना होगा साकार
बहराइच,NOI। ‘‘कुष्ठ मुक्त भारत‘‘ का सपना साकार करने के लिए जनपद बहराइच में कुष्ठ निवारण दिवस 30 जनवरी से 13 फरवरी 2017 तक गाॅव-गाॅव, नगर-नगर में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल ने बताया कि जागरूकता पखवाड़ा अन्तर्गत सभी ग्राम सभाओं/नगरीय वार्डो में सम्बन्धित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्डो के सभासद 30 जनवरी 2017 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जिलाधिकारी की अपील पढ़ कर सुनायेगे तत्पश्चात मौजूद लोगों को प्रतिज्ञा दिलायेंगे।
इस अवसर पर लोगों को प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी कि ‘‘मैं आज राष्ट पिता महात्मा गाॅधी जी की पुण्य तिथि पर शपथ लेता हूॅ कि मैं संदेहासाद कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि अगर उसे कुष्ठ रोग है, तो उसका पूरा इलाज कराने में मद्द करूंगा। अगर मेरी नगर में मेरे परिवार, पडोस अथवा समाज में कोई भी कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगी है, तो मैं उस के साथ खाने-पीने, बैठने एवं घूमने-फिरने पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूॅगा। मैं यह भी शपथ लेता हूॅ कि मैं कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव की रोकथाम के लिए प्रयत्नशील रहूॅगा। मैं आज महात्मा गाॅधी जी कि पुण्य तिथि पर शपथ लेता हॅू कि उनका सपना “कुष्ठ मुक्त भारत” को साकार करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहूॅगा। हम संकल्प लेते है कि अपनी बस्ती को कुष्ठ रोग से मुक्त करायेंगे।