28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​ डायल 100 नंबर  का नया कारनामा ,पब्लिक को देती है भद्दी भद्दी गालियां !




सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर थाना रामपुर मथुरा जहां पर 100नंबर डायल के मनोज सिंह सिपाही ने प्रार्थी शंकर को बहुत गंदी भद्दी-भद्दी गालियां फोन से दिया ।
शंकर पुत्र रामेश्वर निवासी सुरजनपुर थाना रामपुर ने बताया कि अपने चाचा मुटरु निवासी परागी पुरवा अपनी जमीन पहले प्रेमचंद्र व उसकी पत्नी सीमा देवी 70 हजार रूपये में  खरीद रहे थे चाचा ने जब हमसे बताया तो मैंने डेढ़ लाख रुपए में उस जमीन को खरीद लिया  पैसा कम होने के कारण जमीन चाचा ने मुझे बैनामा कर दी मगर प्रेमचंद्र 100 नंबर मनोज सिंह सिपाही से मिलकर रोजाना मुझको फोन पर पर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हैं ।और कहते है की 45 हजार रूपये दो उसके इस्टाम्प के मगर कोई भी इस्टाम्प प्रेम चन्द ने नही खरीदे थे ।
 जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया टीम ने  इस्पेक्टर100 नंबर डायल के सीतापुर से फोन से बात की गई उनको आइडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई तो मनोज सिंह सिपाही पीवीआर 1834 पर कार्य वाही करने को अस्वाशन दिया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें