28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​ बिजली विभाग की लापरवाही ने लेली बृद्ध की जान।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।शिकायत के बावजूद भी जेई ने नहीं ठीक कराई थी लाइन।

घटना की जानकारी पर विधायक ने अपने कार्यकर्त्ता को भेज हर संभव मद्दत का दिलाया भरोशा।

जमीन से पांच/छः फुट पर लटकते तार बने हादसे का सबब
पिसावां।विभागीय लापरवाही के चलते गांव सतनापुर निवासी बुजुर्ग को जान से हाथ धोना पडा।जमीन से महज पांच /छः फुट पर लटक रहे ग्यारह हजार बिजली लाइन के तार हादसे का सबब बन गए।तारो की चपेट में आकर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया ।देर रात तक घर वापस न आने पर तलाश करने निकले परिजनों को बुजुर्ग तार से चिपके मिले।जानकारी पर चौकी पुलिस ने मामले की जांच की।ग्रामीणो ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए ।

पिसांवा थाना क्षेत्र के गांव सतनापुर निवासी  टाईं पुत्र मैकू उम्र 62वषॆ गुरूवार शाम को जानवरों के लिए घास काटने गए थे।देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग गांव के ही जयपाल के खेत से निकली ग्यारह हजार बिजली लाइन के तार से चिपके मिले ।मृत अवस्था में मिले बुजुर्ग का हाथ तार के ऊपर पाया गया।ग्रामीणों के अनुसार घास के काटने के दौरान ही बुजुर्ग जमीन से महज पांच / छः फुट ऊपर लटक रहे तारों की चपेट में आ गए ।तारों से चिपककर उनकी मौत हो गई ।लटक रहे तारों को लेकर ग्रामीणों ने विभागीय जेई पर गंभीर आरोप लगाए ।कई बार शिकायत के बावजूद तारों को सही न कराए जाने को ही हादसे की वजह बताया।तारो से चिपककर हुई मौत की सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।साथ ही थाना प्रभारी जयशंकर यादव व क्षेत्राधिकारी राधारमण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया ।ग्रामीण विभागीय अधिकारियों के आने की मांग कर रहे है।

घटना की जानकारी पाकर के विभिन संगठनों व नेताओ ने पहुच कर परिवार को बधाया ढाढ़स।
पिसावां। घटना की जानकारी पाकर महोली विद्यायक शशांक त्रिवेदी ने कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र, अतुल मिश्र,आशीष मिश्र को भेज कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदत का अस्वासन दिलाया,वही चाणक्य महा सभा के उपाद्यक्ष संतोष दीक्षित, प्रज्ञान्त मिश्र, राम स्वरुप, ने पहुच टाई की मौत पर दुःख जताया,साथ ही विजली विभाग के जेई नीरज की गिरफ्तारी की मांग की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें