28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

​” सरयू नदी को बनाया जायेगा स्वच्छ और निर्मल ” : अनुपमा जायसवाल


बहराइच (अब्दुल अजीज):NOI।भारत स्वच्छता अभियान अन्तर्गत देश की पवित्र नदियों के कल्याण के लिये उनकी साफ सफाई कर उनके स्तित्व को बचाने का स्थानीय नागरिकों ने बीड़ा उठाया है जिसके क्रम में सरयू नदी के स्तित्व की सुरक्षा के लिये सरयू बचाओं संघर्ष समिति के आवाहन पर आज रविवार को स्थानीय झिंगहाघाट पर नदी की सफाई के लिए श्रमदान कर्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवास,महा मंडलेश्वर महाराज रवि गिरी,ईदगाह के इमाम मौलाना वली उल्ला मजाहरी,पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 ओम प्रकाश,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल,उपाध्यक्ष हरीश चंद्र गुप्ता,जामा मस्जिद और मौलाना शमी,मौलाना रूमी मियाँ आदि ने भाग लेकर नदी की सफाई में अपना श्रमदान किया।उल्लेखनीय है कि बहराइच की इस पौराणिक सरयू नदी जो बशीर गंज इलाके में झिंगहा घाट के रूप में जानी जाती है का स्तित्व पिछले कुछ समय से समाप्त होता नजर आने लगा था।नदी के अधिकांश भाग में जहां नदियों के पेड़ पौदे, जल कुम्भी उग आई थी वही दूर दराज से बह कर आने वाले कूड़ा करकट व मिट्टी आदि से भी नदी सिकुड़ने लगी थी और ऐसी स्थिति में यदि इसकी देख भाल न की गई तो आने वाले समय मे नदी का स्तित्व समाप्त होकर मात्र एक नाला ही रह जायेगा।सरयू नदी से सम्बंधित इस घाट को नहाने धोने के अलावा धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भी काम मे लाते हैं जिसकी बिगड़ती दुर्दशा को ध्यान में रखते हुये जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रीवास्तव की अगुवाई में सरयू बचाव समिति का गठन कर सभी धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर एक मिशन के रूप में इसकी सफाई का बीड़ा उठाया गया है।आज की इस सफाई के लिए नागरिकों और उपस्थित जनों द्वारा अपने हाथों से व फावड़े से नदी के कचरे को साफ कर तसले में डाला गया और सर पर रखकर कचरे को ट्राली में डालने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

        रविवार सुबह से सरयू नदी की सफाई के लिए श्रमदान के लिए समिति के महामन्त्री मो.सलीम, पारस नाथ यादव,सलाहकार जोगेन्द्र सिंह,प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष राजन सिंह,ईशान मिश्र,मनीष रस्तोगी,सहाबुद्दीन अंसारी,सुनील केवट मंत्री,अजय शुक्ला कोषाध्यक्ष,विशाल श्रीवास्तव,राहुल रॉय,मौलाना चाँद,महंत वासुदेव मुनि,स्वामी साधनानंद सरस्वती,भगवानदास लखमानी,हर्षिता लखमानी सहित जिले के कोने कोने से सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्त्ता जुटे।सिख समाज के सरदार गुरुमीत सिंह मिंटू,सरदार हीरा सिंह,सरदार शम्मी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

     श्रमदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा

राज्यमंत्री(स्वतन्त्र) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जायेगा और सरयू नदी की धारा को अविरल निर्मल बनाया जायेगा।पूर्व जिलाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने सरयू नदी के किनारे बसे गांवो को चिन्हित कर सफाई के लिए निरन्तर श्रमदान करने की बात कही।भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल ने सरयू नदी को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार से सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज को ईदगाह ईमाम मौलाना वली उल्लाह ने माला पहनाई तथा महामंडलेश्वर ने ईमाम को माला पहनाकर सदभावना का सन्देश दिया।मौलाना शमी ने नदी की सफाई के लिए समूचे मुस्लिम समुदाय से सहयोग का आश्वासन दिया जबकि श्रमदान कार्यक्रम में पूर्व सैनिक शिवशंकर सिंह,संजय कुमार सिंह,मनोज गुप्ता,अतुल गुप्ता,नन्हे लाल लोधी,दिनेश गुप्ता,मोहन,धर्मराज,विजय यादव,सुशील ड्रोलिया,निकुंज केडिया, बृजेश गुप्ता,उमाकांत शुक्ला पत्रकार,शादाब अहमद पत्रकार,आशीष सक्सेना पत्रकार, आशीष गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव,एलआईयू चीफ ओपी दूबे सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्त्ता,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार भी शामिल रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें