28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

​100 नंबर डायल ने की छात्रा की जिंदगी बर्बाद

पुलिस कंट्रोल का 100 नंबर डायल करना एक नाबालिग छात्रा को बहुत महंगा पड़ा। थानेदार ने छात्रा का नंबर लेकर वाट्सएप पर फोटो मंगाया और फिर थाने बुलाकर जोर-जबर्दस्ती की। धनबाद के भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पर छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आठवीं की (15 वर्षीय) छात्रा का आरोप है कि थानेदार ने उसे पुलिस क्वार्टर में बुलाकर ज्यादती की। छात्रा ने मंगलवार को सिटी एसपी अंशुमान कुमार से मुलाकात कर मामले की शिकायत की।

छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने डीएसपी लॉ एंड आर्डर डीएन बंका और महिला थाना की प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। छात्रा के सिटी एसपी के पास पहुंचने की जानकारी जब अरविंद कुमार को मिली तो वह उसके एक रिश्तेदार को फोन कर समझौते का दबाव डालने लगा। दारोगा पर लगे आरोप से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

छात्रा ने सिटी एसपी को बताया कि 18 अप्रैल को उसने पुलिस कंट्रोल नंबर 100 पर डॉयल किया था। वह ऐसे ही नंबर चेक कर रही थी। ऑपरेटर ने जब उससे फोन करने का कारण पूछा तो उसने एक लड़के पर मनगढ़ंत छेड़खानी का आरोप लगा दिया। कंट्रोल से ऑपरेटर ने थानेदार को छात्रा का नंबर मुहैया करा दिया। इसके बाद थानेदार अरविंद कुमार लगातार छात्रा के नंबर पर फोन करने लगा। छात्रा ने बताया कि थानेदार ने व्हाट्सएप के माध्यम से उसका फोटो मांगा। जब उसने थानेदार को फोटो भेजा तो वे जबरन थाने बुलाने लगे। 29 अप्रैल को वह अपनी छोटी बहन के साथ थाने पहुंची तो थानेदार उसे बगल के पुलिस क्वार्टर ले गया। बाहर उसकी बहन को मोबाइल पर गेम खेलने के लिए देकर कमरे के अंदर ले गया और कमरा बंद कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि कमरा बंद करने के बाद थानेदार गलत हरकत करने लगे। वह शोर मचाने लगी तो उसका मुंह दबाकर उसके साथ जोर-जबर्दस्ती की। वह दर्द से कराहने लगी। थानेदार ने ज्यादती के बाद छात्रा को धमकी दी कि यदि वह किसी से यह बात बताएगी तो उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। दो दिनों तक वह डरी सहमी रही। इसके बाद उसने घरवालों को पूरी बात बता दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें