सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा 9 सितंबर
शरारती तत्वों द्वारा व्यापारी के गल्ले को कोटे का राशन बताते हुए यूपी 100 डायल पुलिस मैं शिकायत करते हुए उसे मौके पर बुलाया पुलिस ने व्यापारी की गल्ला से भरी ट्राली को रात भर थाने में खड़ी रखा ।
ग्राम पंचायत अंगरौरा के मजरों से गल्ला खरीद कर ट्राली में भरकर बेचने ले जा रहे व्यापारी हंसा चौहान निवासी फतुहापुर की गल्ला से भरी ट्राली को पुलिस ने पकड़ कर रात भर थाने में खड़ी कर रखा सुबह होने पर तहसील महमूदाबाद से पूर्ति निरीक्षक के. के. वर्मा ने अंगरोरा कोटेदार के खाद्यान्न की जांच की जो सही पाया गया। उधर व्यापारी हंसा अंगरौरा गांव से साक्ष्य के तौर पर उन किसानों को थाने बुला लिया जिनका गल्ला उसने खरीदा था। दर्जनों लोगों की भीड़ देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई और उसने गल्ले से लदी ट्राली छोड़ दिया।