सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
आमजन की स्वास्थ्य संबंधी आम समस्याओं पर तत्काल उन्हें सुविधा मुहैया कराने वाले 102 व 108 संचालकों को बीते तीन माह से वेतन ही नहीं मिला है। ऐसे में सुल्तानपुर के 102 व 108 के एंबुलेंस कर्मियों ने 16 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
अपनी मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मी सीतापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी से मिले और उनके सामने अपनी समस्याएं बताई।जानो कि हम अपनी नींद की परवाह किए बिना रात दिन काम करते हैं। इसके बावजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को वेतन के रूप में महज 9600 रूपए व पायलट को वेतन के रूप में महज 8900 रूपया दिया जाता है। ऊपर से बीते तीन माह से हमें एक भी रूपया वेतन के रूप में नहीं दिया गया है। जिससे हमारे सामने भूखमरी की स्थिति आन खड़ी हुई है। पत्रक देते हुए चेताया कि अगर 16 अक्टूबर से पूर्व पूरा वेतन जारी नहीं किया गया तो हम 16 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करते हुए एंबुलेंस खड़ी कर देंगे।
वहीं सीतापुर जनपद में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। शनिवार को जनपद के एंबुलेंस कर्मियों की एक बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा करने के लिए जुटे हुए हैं। लेकिन शासन द्वारा हमें समय से वेतन न देकर हमारे व हमारे परिवार के साथ अन्याय किया जा रहा है। कहा कि बीते तीन महीनों से हमें भी वेतन नहीं दिया गया है। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही हमारा वेतन नहीं दिया गया तो सुल्तानपुर के एंबुलेंसकर्मियों की तर्ज पर हम भी 17 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान किसी भी तरह की घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।