शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के तहसील धौरारा व थाना निघासन के बंधा रोड रायपुर सोठियाना मुड़िया पुरवा में रोड से निकली 11 हजार लाइन का तार अचानक टूटने से एक युवक व दो भैसों की मौत हो गई मृतक का नाम अनिल पुत्र बाबू निवासी रायपुर जो रायपुर रपटा से अपने भैंसे लेकर घर जा रहा था अचानक 11 हजार की लाइन का तार टूट कर आ गिरा जिससे अनिल व 2 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तार काफी ढीले बंधे थे जिससे तार आपस मे टच हुए और जमीन में आ गिरा उसी तार के चपेट में मृतक युवक व दो भैंसे आयी है।
मौके पर पहुँचे निघासन एसडीएम अखिलेश यादव व तहसीलदार पूरन सिंह राना ने मृतक के परिवार व गाँव वालों को समझाते हुए कहा कि ये ऐसा दुख है जिसे कम नही किया जा सकता मगर इस दुख को महसूस जरूर किया जा सकता है एसडीएम अखिलेश यादव के समझाने पर गांव वालों ने रास्ते पर लगी जाम को हटाया जिससे आवागमन शुरू हुआ।
वैसे इस घटना से बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है।