28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​1149 रुपए में हवाई का सफर का मौका, 48 घंटे के लिए सेल शुरू

एयरलाइंस कंपनी विस्तारा सस्ते हवाई सफर का मौका दे रही है.  कंपनी ने आज 48 घंटे तक चलने वाली डिस्‍काउंट सेल शुरू कर दी है. इस सेल में इकोनॉमी क्‍लास का किराया 1149 रुपए और प्रीमियम इकोनॉमी क्‍लास का किराया 2099 रुपए से शुरू होगा. इन सस्‍ते टिकटों की बिक्री मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हो गई है.
सस्ते हवाई सफर का मौका
> इस सेल के तहत यात्री दिल्‍ली-चंडीगढ़ और दिल्‍ली-अमृतसर की टिकट क्रमश: 1199 रुपए और 1299 रुपए में बुक करवा सकते हैं.
> इसी प्रकार दिल्‍ली-श्रीनगर की टिकट 1699 रुपए, दिल्‍ली-लेह, दिल्‍ली-रांची और दिल्‍ली-मुंबई के लिए 2099 रुपए, दिल्‍ली-बेंगलुरु के लिए 2899 रुपए और दिल्‍ली-गोवा के लिए 2999 रुपए में टिकट बुक करवा सकेंगे.

48 घंटे के लिए सेल शुरू



> विस्तारा की ओर से जारी प्रेस रीलीज में कहा है कि इस नई सेल के तहत बुकिंग 11 अक्‍टूबर को रात 12:01 बजे शुरू होगी और 13 अक्‍टूबर को शुक्रवार को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी.
> इस दौरान 28 अक्‍टूबर 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 तक यात्रा करने के लिए टिकटों को बुक किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा है कि 15 दिन एडवांस खरीद अनिवार्य है.
विस्‍तारा के चीफ स्‍ट्रेट्जी और कॉमर्शियल ऑफि‍सर

— संजीव कपूर

ने कहा कि एक

एयरलाइंस द्वारा प्रकाश के त्‍योहार दीवाली को अपने ग्राहकों के साथ मनाने के लिए एयरलाइन के लिए फेस्‍टीवल ऑफ फ्लाइट से बेहतर और क्‍या रास्‍ता हो सकता है. इस सेल के जरिये, हमारे ग्राहकों को इस साल अंतिम बार त्‍योहार और अवकाश के लिए बहुत कम दामों पर एयर टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. लेकिन उन्‍हें इसके लिए जल्‍दी कदम उठाना होगा, क्‍योंकि सीट सीमित हैं और इनकी बिक्री बहुत तेजी से होने की उम्‍मीद है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें